Begin typing your search...

Atiq Ahmed था असली मास्टरमाइंड, Ashraf सिर्फ मोहरा, Ex DGP Vikram Singh ने खोले माफिया राज के अंदरूनी राज | Video

X
Atiq Ahmed Story: पूर्व DGP Vikram Singh ने बताई अतीक अहमद की खौफनाक कहानी | Crime News | Prayagraj
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 19 Dec 2025 12:20 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर-क्राइम इन्वेस्टीगेशन, संजीव चौहान से बातचीत में उन्होंने बताया कि अतीक अहमद अपराध की दुनिया में जेट प्लेन जैसी ताकत रखता था, जबकि अशरफ सिर्फ उसके इशारों पर चलने वाला मोहरा था. प्रयागराज में अतीक का खौफ, राजनीति-पुलिस-माफिया का गठजोड़, फर्जी केस, असली आतंक और राजनीतिक संरक्षण कैसे अपराधियों को राक्षस बना देता है. इन सभी पर खुलकर चर्चा हुई. यह बातचीत अपराध की काली सच्चाई उजागर करती है.