Begin typing your search...

Zubeen Garg की मौत सिर्फ हादसा या सोची समझी साजिश? जानें उन 5 लोगों के बारे में, जिन्हें पुलिस ने किया अरेस्ट

X
Zubeen Garg Death Mystery | 5 People Arrested | Cousin & Bandmates | Full Investigation Update 2025

असम के मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग की यॉट पार्टी मौत मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका सीधे तौर पर घटनास्थल से संबंध बताया जा रहा है. गिरफ्तारियों में ज़ुबिन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग, उनके बैंड के साथी शेखर ज्योति, को-सिंगर अमृतप्रभा महंता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और NEIF के चीफ आयोजक श्यामकानु महंता शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या, कुल्पेबल होमिसाइड, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच अब हर आरोपी की भूमिका और जिम्मेदारी पर केंद्रित है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस त्रासदी में कौन-कौन सी लापरवाही या जानबूझकर की गई चूक हुई. जांच अधिकारी घटनाओं की समय-रेखा, गवाहों के बयानों और पार्टी में मौजूद अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को खंगाल रहे हैं. इस हाई-प्रोफाइल केस में हर नया अपडेट मीडिया और फैंस के बीच सुर्खियों में बना हुआ है. देखिए यह रिपोर्ट...


असम न्‍यूज
अगला लेख