Begin typing your search...

'केजरीवाल ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है...', संदीप दीक्षित का Exclusive Interview

X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 13 Dec 2024 11:04 PM IST

Sandeep Dikshit Interview: कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया गया है. इसी सीट से शीला दीक्षित भी चुनाव लड़ती रहीं थीं. टिकट मिलने के बाद State Mirror से खास बातचीच में संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है. दिल्ली पूरी तरह गिरती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव AAP के साथ मिलकर इसलिए लड़ा क्योंकि केजरीवाल राहुल गांधी की भाषा बोलने लगे थे. हमारा कॉमन वोटर नहीं चाहता था कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें. संदीप ने कहा कि शीला दीक्षित की सरकार ने दिल्ली में बहुत विकास किया था.