उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक विनय वर्मा लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों को खुलेआम धमकाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में विधायक बेहद गुस्से में अधिकारियों को 'नंगा घुमाने और जूतों से पीटने” की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. यह पूरा घटनाक्रम PWD के रेस्ट हाउस में हुआ, जहां विनय वर्मा ने कार्यकारी अभियंता कमल किशोर से मुलाकात के दौरान जमकर हंगामा किया. विधायक ने इंजीनियरों पर आरोप लगाया कि वे विकास प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों से मिलने से भी बचते हैं. वायरल क्लिप में वर्मा यह भी कहते दिख रहे हैं कि वह इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएंगे. उन्होंने फेसबुक पर लाइव वीडियो करते हुए कहा कि अधिकारियों का रवैया जनता के साथ धोखा है और वे 'जनता के पैसों से वेतन ले रहे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे.” विधायक के मुताबिक, विभागीय अधिकारी फोन नहीं उठाते, परियोजनाओं की जानकारी साझा नहीं करते और सड़कों व विकास कार्यों को लटकाए रखते हैं. हालांकि, विपक्ष और सोशल मीडिया पर इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है.