अभिनेता और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. अचानक “Ajaz Khan Viral Video” जैसे कीवर्ड ट्रेंड करने लगे, जिससे लोगों के बीच भ्रम और जिज्ञासा बढ़ गई. यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली की फिटनेस इंफ्लूएंसर Fit Varsha ने कुछ कथित निजी चैट्स साझा किए. इसके बाद कई सोशल मीडिया पोस्ट और थंबनेल सामने आए, जिनमें “लीक वीडियो” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वायरल बताए जा रहे लिंक किसी भी प्रमाणित वीडियो तक नहीं पहुंचते, बल्कि यूजर्स को विज्ञापनों या संदिग्ध वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है. डिजिटल एक्सपर्ट्स इसे क्लिकबेट और ऑनलाइन स्कैम से जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल एजाज खान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ऐसे में यूजर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.