Begin typing your search...

Agni-6 : भारत के ब्रह्मास्त्र की रेंज में होगी पूरी दुनिया, इन खूबियों से होगी लैस

X
Agni-6 | Agni-6 Missile | Indian Missile Test | Indian Defence Ministry | DRDO | Agni Series
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 16 Aug 2025 12:15 PM

भारत अपनी अगली पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-6 को डेवलप कर रहा है, जो देश की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. 8 से 12 हज़ार किलोमीटर रेंज वाली यह मिसाइल अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया तक निशाना साध सकती है. इसमें MIRV तकनीक होगी, जिससे एक मिसाइल से 10 टारगेट नष्ट किए जा सकते हैं. ज़मीन और पनडुब्बी दोनों से लॉन्च होने वाली अग्नि-6 हाइपरसोनिक स्पीड, MARVs और एडवांस गाइडेंस सिस्टम से लैस होगी. इसके ऑपरेशनल होने के बाद भारत न केवल एशिया, बल्कि दुनिया की गिनी-चुनी मिसाइल सुपरपावर में शामिल होगा.