छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. सोमवार को ईडी ने 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. भूपेश बघेल ने कहा कि बिना सर्च वारंट के जांच शुरू हुई. उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया और कहा कि उनके सवाल उठाने के बाद ईडी भेजी गई.