विज्ञापन जगत के दिग्गज पियूष पांडे का निधन हो गया है. वह उन iconic कैंपेन के मास्टरमाइंड थे जिन्होंने Fevicol, Cadbury Dairy Milk और राजनीतिक नारा ‘Abki Baar Modi Sarkar’ जैसी यादगार रचनाएँ दीं. अपनी कहानी कहने की कला, हास्य और भारतीय जीवन की गहरी समझ के लिए मशहूर पियूष पांडे ने विज्ञापन की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया और भारत के क्रिएटिव परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी.