Begin typing your search...

इस एक्‍टर के सामने आमिर खान और रणबीर सिंह भी हैं 'गरीब' - Video

X
Actor Girish Kumar | Tips Music | Girish Kumar Net Worth | Aamir Khan | Tips Industries Limited |
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 28 Jun 2025 11:35 AM

बॉलीवुड में जब 2013 में ‘रमैया वस्तावैया’ आई, तो एक मासूम-सा चेहरा दर्शकों के सामने छा गया - गिरीश कुमार. हीरो जैसा लुक, टिप्स म्यूज़िक का ज़बरदस्त लॉन्च, हिट गाने, और करोड़ों के प्रोडक्शन हाउस का सपोर्ट… लेकिन फिर क्या हुआ? ना कोई सुपरहिट फिल्म, ना चर्चाएं, ना पब्लिक अपीयरेंस. गिरीश कुमार अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. सालों बाद गिरीश ने एक धमाकेदार वापसी की - इस बार किसी फिल्म में नहीं, बल्कि Tips Industries Limited के डायरेक्टर और करोड़ों की कंपनी के मालिक के रूप में. Aamir Khan के साथ काम करने वाले प्रोड्यूसर कुमार तौरानी के बेटे गिरीश ने अब एक्टिंग छोड़कर पूरी तरह बिज़नेस की बागडोर संभाल ली है.


bollywood
अगला लेख