मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टी-20 मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जो अंदाज दिखा उसने फैंस को कहीं न कहीं युवराज सिंह की याद दिला दी. अभिषेक ने 37 गेंदों पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया. उनके हर शॉट में फैंस को युवराज की झलक नजर आई. एक पारी रोहित शर्मा के बाद अभिषेक शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.