दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. स्टेट मिरर हिंदी की टीम से बातचीत में किराड़ी से BJP उम्मीदवार बजरंग शुक्ला ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी की सांस उखड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार आप उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी.