AAP MLA Jarnai Singh: दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. तिलकनगर विधानसभा सीट से विधायक जरनैल सिंह को फिर से टिकट दिया गया है. उन्होंने State Mirror के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में कहा कि सिख हमेशा से तानाशाही के खिलाफ रहे हैं. जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. हम दिल्ली की सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस का शून्य सीटों का रिकॉर्ड बरकरार रहेगा. AAP विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार जो कर रही है, वो तानाशाही का चरम है. देखें EXCUSIVE INTERVIEW...