दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए स्टेर मिरर ने क्या बोलती दिल्ली कार्यक्रम की शुरुआत की है. आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से उनकी राय जानी गई. इस दौरान एक शख्स ने कहा कि शुरुआत में हमारा बिल 0 आया था, लेकिन अब 70 हजार के पार है. पानी गंदा आ रहा है. उसे बिना आरओ के पीना मुश्किल है. वहीं, अन्य व्यक्ति ने कहा कि हमारे यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ. बरसात के सीजन में हमारे यहां काफी पानी भर गया था. इसमें दहेज का सारा सामान डूब गया था. एक शख्स ने कहा कि ट्यूबवेल केवल जल बोर्ड की जमीन से पानी ले रहे हैं, लेकिन हमें पानी नहीं मिल रहा. लोगों का कहना है कि मोहल्ला क्लीनिक और मोहल्ला सभा जैसे सारे एप बंद कर दिए गए थे. यहां पर शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी रहती है. वहीं, कुछ लोगों ऐसे भी थे, जिन्होंने AAP सरकार की जमकर तारीफ की. देखें यह वीडियो...