Begin typing your search...

“मां कहलाने से औरत की ज़िंदगी खत्म नहीं होती” - इंटीमेसी और पर्सनल लाइफ पर बेबाक गीता कपूर

X
Geeta Kapur | Geeta Maa | Personal Life | Bollywood | Bollywood Dancer | Choreographer |
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 19 Jan 2026 12:49 PM

बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों को अपने एक इशारे पर नचाने वाली मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई डांस रियलिटी शो या स्टेज परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि उनका निजी जीवन और भावनाओं को लेकर दिया गया सधा हुआ लेकिन तीखा बयान है. 52 वर्षीय गीता कपूर, जिन्हें उनके शिष्य और फैंस प्यार से ‘गीता मां’ कहते हैं, ने उस सामाजिक सोच पर सीधा सवाल उठाया है, जिसमें किसी महिला को ‘मां’ कह देने के बाद उसकी इच्छाओं, भावनाओं और निजी ज़िंदगी को खत्म मान लिया जाता है. गीता कपूर का कहना है कि ‘मां’ एक सम्मानजनक संबोधन है, लेकिन यह किसी महिला की इंसान होने की पहचान को मिटा नहीं सकता.


वायरल
अगला लेख