बीमएसी चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत को लेकर देशभर में सियासी हलचल तेज है और इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने न सिर्फ चुनावी नतीजों पर अपनी राय रखी, बल्कि निजी ज़िंदगी को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी खुलकर बात की. गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ रिश्ते को लेकर कहा कि शादीशुदा ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है, लेकिन आपसी समझ और सम्मान ही किसी रिश्ते की असली बुनियाद होती है. उन्होंने साफ किया कि परिवार उनके लिए हमेशा पहली प्राथमिकता रहा है और अफवाहों से ज़्यादा सच्चाई पर भरोसा करना चाहिए.