उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में उस समय जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, जब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (SP) पर तीखा और बेबाक हमला बोला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ब्रजेश पाठक ने सपा की नीतियों, उसके कार्यकाल और कथित विफलताओं को लेकर खुलकर सवाल उठाए. सदन में बोलते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा शासन के दौरान उत्तर प्रदेश अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस करती थी. ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा सरकार के समय अपराधियों को संरक्षण मिलता था, जबकि मौजूदा योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है. पाठक के इस बयान के बाद सपा विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई, जिससे सदन में शोर-शराबा और नारेबाज़ी शुरू हो गई. कई बार अध्यक्ष को हस्तक्षेप कर सदन की कार्यवाही को नियंत्रित करना पड़ा. पूरे घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शांत मुद्रा में सदन में बैठे रहे, लेकिन सत्ता पक्ष के रुख से यह साफ संदेश गया कि बीजेपी सरकार विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.