Begin typing your search...

1400 साल पहले भारत आए चीनी यात्री ने भी देखा था महाकुंभ, किताब में किया जिक्र

X
Maha Kumbh 2025: चीनी यात्री ने अपनी किताब में किया कुंभ का जिक्र। State Mirror Hindi
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 28 Dec 2024 12:40 PM

13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारी जोरों पर हैं. महाकुंभ का जिक्र भारतीय पुराणों में तो मिलता ही है, चीन की पुस्‍तक में भी इसकी चर्चा है. जी हां, चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी भारत यात्रा के लेखों में प्रयागराज के महाकुंभ का भी उल्‍लेख किया है. छठी शताब्दी में भारत की यात्रा पर आए ह्वेनसांग ने अपने संस्‍मरणों में कुंभ के बारे में भी लिखा है और बताया है कि उस दौर में राजा हर्षवर्धन कुंभ के दौरान किस तरह दान दिया करते थे. आइए जानते हैं इतिहास में दर्ज लिखित साक्ष्यों के मुताबिक कुंभ का आयोजन कैसे होता था.


अगला लेख