बहराइच में नहीं रुक रहा भेड़ियों का आतंक, 50 वर्षीय महिला हुई शिकार, दहशत में ग्रामीण
बहराइच में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. छठे भेड़िये की खोज अभी भी जारी है. लेकिन उससे पूर्व भेड़िए ने 50 वर्षीय महीले पर हमला कर दिया

उत्तर प्रदेश (बहराइच): उत्तर प्रदेश में अभी भी भेड़िये के हमले का आतंक अभी भी थमा नहीं है. बता दें कि बुधवार को खैरीघाट रायपुर जिले के कोरियन टेपरा गांव में भेड़िये के आतंक से गांव में दहशत का माहौल देखने को मिला.वन विभाग ने अब तक पांच भेड़ियों को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है. लेकिन बुधवार को देर रात 10 बजे 50 वर्षीय महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गंभीर रुप से घायल हुईं महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
अस्ताल में भर्ती हुईं महिला
बता दें कि देर रात जब महिला सो रही थी उस दौरान भेड़िये ने महिला के गले पर वार किया. जिसके बाद उसे पास के ही नजदीगी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला को बहराइच डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां फिलहाल महिला का इलाज जारी है.
दामाद ने दी जानकारी
इस हमले पर महिला के दामाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना देर रात करीब 10 बजे की है. जब महिला चैन की नींद सो रही थी.उन्होंने बताया कि शायद गलती से बच्चे ने घर में किसी एक दरवाजे को खुला छोड़ दिया था. जिसके बाद भेड़िया छिपने की कोशिश कर रहा था. लेकिन महिला का गला पकड़ते हुए उनपर वार कर डाला. परिजनों ने महिला की रोने की आवाज सुनकर भागते हुए महिला की ओर आए. आस-पास के पड़ोसी भी इस दौरान एकत्रित हुए लेकिन तब तक भेड़िया वहां से भाग निकला था.
गांव में दहशहत का माहौल
बता दें कि इस घटना के बाद आसपास के इलाके और गांव वासियों में दहशत का माहौल बन गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ही भेड़िए के हमले के कारण 11 वर्षिय लड़की घायल हुई थी.जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
उत्तर प्रदेश वन विभाग के हाथ लगी सफलता
वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश वन विभाग ने पांचवे भेड़िये को पकड़ते हुए बड़ी सफलता पाई. उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से भेड़ियों के आतंक से गावं वासियों में दहशत का माहौल था. हालांकि पांचवे भेड़िये को पकड़कर वन विभाग ने उसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया था.