Begin typing your search...

UP: एंबुलेंस में महिला से छेड़छाड़, विरोध पर बीमार पति को बाहर फेंका

महिला एंबुलेंस में अपने बीमार पति को लखनऊ के अस्पताल से निकालकर घर लौट रही थी. रास्ते में आरोपी एंबुलेंस चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ किया.

UP: एंबुलेंस में महिला से छेड़छाड़, विरोध पर बीमार पति को बाहर फेंका
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 5 Sept 2024 1:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में एक एंबुलेंस में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विरोध करने पर एंबुलेंस चालक ने महिला के पति का आक्सीजन हटा दिया. इससे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना 30 अगस्त की देर रात की बताई जा रही है. बांसी कोतवाली क्षेत्र में गोनहाताल की रहने वाली इस महिला ने इस संबंध में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दी है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी.इसलिए उन्हें बस्ती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था्.

यहां कोई सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसके पति को गोरखपुर या लखनऊ के लिए रैफर कर दिया. चूंकि लखनऊ मेडिकल कॉलेज में जगह नहीं मिली, इसलिए महिला ने अपने पति को इंपीरिया न्यूरोसाइंस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया. वहीं जब यहां का खर्च उठा पाना मुश्किल हो गया तो वह अपने पति को एंबुलेंस में लेकर अपने घर लौट रही थी. पीड़िता के मुताबिक अभी वह कुछ ही दूर चले थे कि एंबुलेंस चालक ने उसे आगे की सीट पर बैठने को कहा. वहीं जब वह आगे आकर बैठ गई तो आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी.

विरोध करने पर पति को बाहर फेंका

इसका जब उसने विरोध किया तो आरोपी एंबुलेस चालक ने उसके पति की नाक से ऑक्सीजन निकाल दिया. यही नहीं बस्ती के पास आरोपी ने उसके पति को एंबुलेंस से बाहर फेंक दिया. इससे उनके बीमार पति को काफी चोटें आई और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. पीड़िता के मुताबिक उसका भाई भी साथ में था. उसने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस आई भी और दूसरी एंबुलेंस बुलाकर उसके पति को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बस्ती पुलिस ने एंबुलेंस कर्मियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. वहीं अब पति का अंतिम संस्कार कराने के बाद महिला ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में तहरीर दी है. महिला के भाई अनूप ने बताया कि घटना के दूसरे दिन ही उसने बस्ती छावनी थाने पर शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया था.


crimeUP NEWS
अगला लेख