Noida News: विदेशों में नौकरी का झांसा, बड़े ठगी का पर्दाफाश, नोएडा में कॉल सेंटर 9 लोग गिरफ्तार
Noida News: नोएडा में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है. यह नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑनलाइन ठगी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. नौकरी के जरूरत में लोग किसी पर भी भरोसा करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामले नोएडा सेक्टर 63 से आ रही है. जहां विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने बताया कि ये ठगी का काम लंबे समय से चल रहा था.
गौतमबुद्ध नगर के नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने विदेशों में नौकरी लगवाने और वर्क वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एसीआर कॉल सेंटर पर छापा मारा है. जहां से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि गिरोह के मुख्य संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
लैपटॉप और फर्जी दस्तावेज बरामद
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 63 के ई-ब्लॉक में एक कॉल सेंटर पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि यहां पर लोगों को वर्क वीजा दिलाने और दुबई, सर्बिया, कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 24 लैपटॉप, तीन सीपीयू, एलइडी टीवी, कीबोर्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यह कॉल सेंटर एक महिला चला रही थी. इस स्कैम में अब तक कई लोगों को फंसाया जा चुका है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इनका कहीं तो नेटवर्क नहीं है, जिसे लेकर आगे की कारवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस को स्कैम की जानकारी कहां से मिली है. इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.