पिता NIA में IG, लखनऊ में LLB की छात्रा की संदिग्ध मौत
बचपन से हार्ट पेशेंट थी अनिका. उसके हार्ट का ऑपरेशन भी हो चुका है. आशंका है कि उसे हार्ट अटैक आया और इसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलएलबी की पढ़ाई कर रही युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. चूंकि यह युवती वरिष्ठ आईपीएस एवं एनआईए में आईजी संतोष रस्तोगी की बेटी है. इसलिए इस खबर से राजधानी की पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक यह छात्रा शहर के लोहिया विधि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. अब तक की जांच में पता चला है कि वह शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने रूम गई और थोड़ी ही देर बाद उसके बेहोश होने की खबर मिली. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मामला आशियाना थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक आईपीएस अफसर संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका रस्तोगी यहां लोहिया विधि विश्वविद्यालय में थर्ड ईयर की छात्रा थी और गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी. उसके माता पिता नोएडा में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद अनिका अपने रूम में चली गई. करीब आधे घंटे बाद उसके दोस्त जब उसके कमरे पर पहुंचे तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब अनिका ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके दोस्तों ने जबरदस्ती दरवाजा खोल दिया. देखा तो अंदर अनिका अचेत पड़ी थी.
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
इस सूचना से पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को और फिर पुलिस ने उसके परिजनों को दी. चूंकि मामला एक वरिष्ठ पुलिस अफसर से जुडा था, इसलिए पुलिस ने शनिवार को इस घटना को उजागर नहीं होने दिया. रविवार की सुबह किसी माध्यम से यह जानकारी बाहर आई तो फिर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक अभी तक अनिका की मौत की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक यह मामला 99 फीसदी नेचुरल डेथ माना जा रहा है. दरअसल छात्रा बचपन से ही हार्ट पेशेंट थी. ऐसे में बहुत संभव है कि उसे अटैक आया हो.