Begin typing your search...

बाघ पकड़ने के लिए लगा था पिंजड़ा, कैद हो गया वनकर्मी, फिर....

वनकर्मी पिंजड़े का ट्रॉयल करने के लिए गया था, लेकिन अचानक पिंजड़ा लॉक होने जाने की वजह से वह अंदर ही फंस गया. बड़ी मुश्किल से दो घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया.

बाघ पकड़ने के लिए लगा था पिंजड़ा, कैद हो गया वनकर्मी, फिर....
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:38 PM IST

उत्तर प्रदेश में इस समय जंगली जानवरों का आतंक है. बहराईच में तेंदुए की दहशत थी ही, अब लखीमपुर खीरी के आबादी क्षेत्र में बाघ आने की सूचना है. इस सूचना के बाद वनकर्मी लगातार बाघ को रेस्क्यू करने की कोशिश भी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को अजीब स्थिति बन गई. जो पिंजड़ा बाघ को फंसाने के लिए लगा था, उसमें एक वनकर्मी फंस गया. इसके बाद पिंजड़ा अपने आप लॉक हो गया. करीब दो घंटे की मस्सकत के बाद भी जब पिंजड़ा नहीं खुल पाया तो साथी वनकर्मियों ने आरी ब्लेड से पिंजड़ा काट कर उसे मुक्त कराया.

मामला महेशपुर वन रेंज में हैदराबाद थाना क्षेत्र के इमलियापुर गांव का है. इस गांव में मंगलवार को घास काट रहे 45 वर्षीय अमरीश पर बाघ ने हमला किया था. इस हमले में अमरीश की मौत हो गई थी. इस बाघ के हमले से बीते एक माह में ही चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं. ऐसे हालात में पूरे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बन गई है. दूसरी ओर इस बाघ को ट्रैक करने के लिए वन विभाग ने दो ड्रोन और 24 कैमरे लगाए हैं. जगह जगह पर शिकार के साथ पिंजड़े भी रखे गए हैं.इस दौरान कई जगह कैमरों में बाघ की फुटेज तो पिंजड़े के पास मिली है, लेकिन अभी तक पिंजड़े में बाघ ने घुसने की कोशिश नहीं की है.

ट्रॉयल के चक्कर में फंसा वनकर्मी

ऐसे में शुक्रवार की दोपहर में एक वन कर्मी चेक करने के लिए पिंजड़े के पास गया. वह देखना चाह रहा था कि बाघ अंदर घुस क्यों नहीं रहा. यही देखते समय पिंजड़ा लॉक हो गया. पहले ने उसने अपने स्तर पर पिंजड़े को खोलने की कोशिश की, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो आवाज लगाकर अपने साथियों को बुलाया. लेकिन उस समय तक पिंजड़ा पूरी तरह से जाम हो चुका था. बड़ी मुश्किल से दो घंटे बाद पिंजड़े की कड़ियो को काट कर इस वनकर्मी को बाहर निकाला गया. बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों की वजह से दहशत पैदा हो गई है. इन जानवरों वजह से अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

UP NEWS
अगला लेख