UP: 'चाहें तो फांसी दे दो...', BJP विधायक क्यों देनी पड़ी खुद बुलडोजर चला देने की धमकी
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस मामले को सीधा लव जिहाद बताया. कहा कि गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस को सब पता है, बावजूद इसे चुप्पी साधे हुए है.

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. यहां बीजेपी के ही लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार और सिस्टम पर सवाल उठाया है. उन्होंने रेप के आरोपी के खिलाफ एक्शन नहीं होने पर उसके घर पर खुद बुलडोजर चलाने की धमकी दी है. इसके लिए उन्होंने गाजियाबाद पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया है. कहा कि इसके लिए 'वह' चाहें तो फांसी दे दें, लेकिन मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए वह कानून हाथ में लेने से पीछे नहीं हटेंगे. बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी पोस्ट किया है.
उन्होंने बताया कि हिन्दू बच्ची को समुदाय विशेष के युवक ने ओयो होटल में ले जाकर रेप किया. यही नहीं, पीड़ित लड़की के कोर्ट में जाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. यह सीधा सीधा लव जिहाद का मामला है. गाजियाबाद पुलिस को इस वारदात के बारे में सबकुछ पता है. बावजूद इसके पुलिस ने अब तक आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि गाजियाबाद पुलिस एक सप्ताह के अंदर आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाती तो वह खुद बुलडोजर लेकर निकल पड़ेंगे. इसके लिए वह चाहें तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन वह पीड़ित बच्ची को न्याय दिला कर रहेंगे.
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम पर सवाल
इस मौके पर विधायक ने गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब गाजियाबाद में कमिश्नरेट नहीं था, तो अपराध कम थे और जो अपराध होते भी थे तो तत्काल एक्शन हो जाता था. अब कमिश्नरेट में बड़े बड़े अफसर आ गए हैं. वह अपने एसी दफ्तरों से बाहर नहीं निकलते. वहीं नीचे के पुलिस अफसर आम लोगों की सुनते नहीं. इसकी वजह से जिले में क्राइम रेट तेजी से बढ़ा है और जनता के बीच हाहाकार मचा हुआ है. इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से गाजियाबाद में कमिश्नरेट सिस्टम को खत्म करने की मांग की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में वह अपने बयान के साथ ही कई वीडियो भी साझा किए हैं.