'Rahul Gandhi के इस नाटक से रहें सतर्क', बसपा चीफ मायावती को क्यों आया गुस्सा?
Mayawati attack on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि भारत अभी भी निष्पक्ष देश नहीं है और जब तक यह निष्पक्ष नहीं हो जाता तब तक आरक्षण बना रहेगा. इसे लेकर मायावती ने राहुल गांधी से सावधान रहने की बात कही है.

Mayawati attack on Rahul Gandhi: बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती अमेरिका में राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. मायावती ने राहुल गांधी से सतर्क रहने तक की बात कह डाली है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी गुस्सा उतारा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया . इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी.
मायावती ने कहा, 'अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है.'
बसपा चीफ ने आगे कहा, 'इन वर्गों के लोग राहुल गांधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी. ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें.'
2. अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2024
शुरू से ही कांग्रेस रही है आरक्षण-विरोधी -मायावती
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है. केन्द्र में रही इनकी सरकार में जब इनका आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया तब इस पार्टी से इनको इन्साफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.'
मायावती ने आगे कहा, 'इसलिए इनसे लोग सावधन रहें. जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है. इसलिए जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी है.'
The caste census is now an unstoppable idea.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2024
The critical question of whether 90% of our population is meaningfully represented in India’s institutional structure - economy, government, education - demands an answer. At its core, this is an issue of fairness and justice.… pic.twitter.com/gxvmz0di65
राहुल गांधी का अमेरिका में आरक्षण पर बयान
राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अभी भी निष्पक्ष देश नहीं है और जब तक यह निष्पक्ष नहीं हो जाता तब तक आरक्षण बना रहेगा. उन्होंने कहा, 'जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखेंगे तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं. दलितों को 100 रुपये में से 5 रुपये मिलते हैं और ओबीसी को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है. असलियत यह है कि उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है.'