Begin typing your search...

शराब पीकर पीटता था पति, पत्नी ने 1 लाख रुपये में दे दी सुपारी; फिर...

पति की रोज रोज की मारपीट से तंग आ चुकी महिला ने अपने प्रेमी के जरिए सुपारी किलर हॉयर किए. अब पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी और दोनों सुपारी किलर को अरेस्ट किया है.

शराब पीकर पीटता था पति, पत्नी ने 1 लाख रुपये में दे दी सुपारी; फिर...
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर खेत में मिले शव की पहचान करते हुए मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. इस वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इसके लिए मृतक की पत्नी ने एक लाख रुपये में सुपारी किलर हॉयर किया था. फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और दो सुपारी किलर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिजनौर पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आई थी कि मथुरापुर गांव के पास खेत में एक युवक का शव पड़ा है.

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराई. पता चला कि यह युवक हरिद्वार में लक्सर थाना क्षेत्र के कुनहेड़ी गांव का रहने वाला रहीश है. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इसमें पता चला कि रहीश का पहले गला घोंटा गया और फिर किसी धारदार चीज से वार कर उसकी हत्या की गई है. उसके गर्दन को भी रेता गया है. इसके अलावा महिला के बच्चों ने भी इस घटना को देखा था, इसलिए इन बच्चों ने भी बयान दिए. इस इनपुट के साथ पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई. इस दौरान पहला शक मृतक रहीश की पत्नी दिलाना पर हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पत्नी ने बताई वारदात की पूरी कहानी

इसमें उसने पूरी वारदात को कबूल लिया. बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था. इससे वह परेशान हो गई थी. इसी बीच जावेद नामक युवक से उसकी पहचान हुई और देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया. इसी बीच एक सप्ताह पहले भी जब उसके पति ने उसके साथ मारपीट की तो उसने अपने प्रेमी जावेद से इस समस्या का समाधान निकालने को कहा. फिर जावेद ने ही आकाश और अब्दुल वाहिद नामके दो सुपारी किलर हॉयर किए. एक लाख रुपये में सौदा तय हुआ. इसमें 40 हजार रुपये जावेद ने अपने पास से हत्यारों को दे दिए.

crime
अगला लेख