Begin typing your search...

सांप ने काटा तो पकड़ कर युवक पहुंचा अस्पताल; सीट छोड़ कर भागे डॉक्टर

युवक बदायूं सदर कोतवाली के अंदर पुलिसकर्मियों के कपड़े प्रेस करता है. उसने कैंपस में सांप देखा तो रेस्क्यू करने के लिए गया, इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया.

सांप ने काटा तो पकड़ कर युवक पहुंचा अस्पताल; सीट छोड़ कर भागे डॉक्टर
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मंगलवार की दोपहर एक युवक झोले में सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. वहां उसने डॉक्टर को बताया कि सांप ने काटा है और वह सांप को पकड़ कर अस्पताल में ले आया है. यह सुनते ही डॉक्टर के भी होश उड़ गए. देखते ही देखते पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वन विभाग की टीम को बुलाकर सांप उनके हवाले किया गया, वहीं युवक को आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया.

जानकारी के मुताबिक युवक बदायूं के सदर कोतवाली थाने के अंदर पुलिसकर्मियों के कपड़े प्रेस करता है. मंगलवार की दोपहर में भी वह कपड़े प्रेस कर रहा था. इसी दौरान कोतवाली परिसर में सांप निकल आया. इसे देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. इतने में यह युवक सांप को भगाने की कोशिश करते समय सांप के नजदीक चला गया. सांप ने भी मौका देखा और युवक को डंस लिया. इसके बाद भी युवक ने हिम्मत नहीं हारी और फन के पास से सांप को पकड़ लिया और झोले में डालकर दौड़ते हुए जिला अस्पताल पहुंच गया.

सीट छोड़ कर भागे डॉक्टर

वहां उसने इमरजेंसी में डॉक्टर से कहा कि उसे सांप ने काटा है, जल्दी इलाज शुरू करो. डॉक्टर अभी इलाज के लिए आगे बढते कि युवक ने कह दिया कि वह सांप को भी यहीं ले आया है. यह सुनते ही डॉक्टर के पांव जम गए. जब उन्हें होश आया तो सीट छोड़ कर भाग खड़े हुए. वहीं, इमरजेंसी में मौजूद जिस किसी ने यह बात जिसने भी सुना, हैरान रह गया. कानों कान यह खबर अस्पताल में मौजूद सभी मरीजों से लेकर डॉक्टरों तक पहुंच गई और हड़कंप मच गया.

वन विभाग की टीम पहुंची

अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग के टीम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक के हाथ से वह झोला अपने कब्जे में लिया, जिसमें सांप बंद था. इसके बाद डॉक्टरों ने युवक को आईसीयू में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. हालांकि उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.

UP NEWS
अगला लेख