अयोध्या का जमीन घोटाला; जिस पर अखिलेश बोले- जहां चोरी होगी वहां विकास कैसे होगा?

UP News: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई बार जमीनों में घोटाले को लेकर समाजवादी पार्टी समेत कई मुद्दों पर सवाल उठाए है. वहीं एक बार फिर से समाजवादी मुख्यालय पर अयोध्या के रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने अयोध्या में जमीन घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में गरीबों से कौड़ियों के भाव जमीन लेकर बड़े लोगों के पास जमीनें जाने के बाद उनका सर्कल रेट बढ़ाया जा रहा है. साथ ही आर्मी की जमीन को लेकर के भी बड़े आरोप लगाए हैं.
सपा ने किया ये दावा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अयोध्या में अरबों रुपये के भूमि घोटाले का आरोप लगाया. अखिलेश ने दावा किया कि इस घोटाले में भाजपा और सरकारी अधिकारी शामिल है और उन्होंने मामले की तत्काल जांच की मांग की है.
सपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने आरोप लगाया कि पवित्र शहर में चल रही भूमि संबंधी चौरी सत्ता में बैठें लोगों द्वारा संचालित भ्रष्टाचार के व्यापक पैटर्न का हिस्सा है.राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर अयोध्या में बाहरी लोगों को जमीन बेचने का आरोप लगाया था. उन्होंने मांग की थी कि जमीन इन सौदों की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराई जाए.
सपा ने योगी पर बोला हमला
सपा प्रमुख ने गुरुवार को कहा, एक अधिकारी और भाजपा के लोग लूट में लगे हुए हैं और जहां चोरी होगी वहां विकास नहीं होगा. मैं अयोध्या में लूट की काली सच्चाई को उजागर करने के लिए अपने पार्टी नेताओं को धन्यावाद देता हूं. अगर वह अयोध्या जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी चोरी कर सकते हैं तो कल्पना करें कि अन्य जिलों में कितनी चोरी हो रही होगी.
अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में जो किसान अच्छे काम के लिए जमीन दान में देना चाहते थे. उन्हें सर्किल रेट बढ़ाए जाने पर मुआवजा देने से मना कर दिया गया. उन्होंने भाजपा और सरकारी अधिकारियों पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया.