Begin typing your search...

अयोध्या: प्रेमिका को मारा, केमिकल से जलाया और...पुराने डाक बंगले शव मिलने से मचा हड़कंप

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की से प्यार करता था, लेकिन लड़की किसी और लड़के के चक्कर में फंसी थी. उसे छोड़ कर वह लड़की दूसरे लड़के से बात करती थी.

अयोध्या: प्रेमिका को मारा, केमिकल से जलाया और...पुराने डाक बंगले शव मिलने से मचा हड़कंप
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 30 Aug 2024 6:20 PM IST

रामनगरी अयोध्या के गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन कैंपस में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. युवती के शव से सिर गायब है. उसके पेट से लेकर छाती तक का हिस्सा भी बुरी तरह से जला हुआ है. युवती की पहचान अंबेडकर नगर की रहने वाली 21 वर्षीय सविता के रूप में हुई है. शव की पहचान युवती की मां ने किया है. बताया कि वह 24 अगस्त से ही लापता थी. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अयोध्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चूंकि शव जलाने के बाद बुरी तरह सड़ गल गया है, इसलिए पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैबोरेटरी भेजा है. अयोध्या के एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के मुताबिक मामले की जांच करते हुए गुरुवार की देर शाम को ही दो युवकों को हिरासत में लिया गया. इसमें एक युवक लड़की का प्रेमी है और उसने हत्या की वारदात को कबूल किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि लड़की उससे प्रेम तो करती थी, लेकिन किसी और लड़के के भी संपर्क में थी. उसने कई बार मना भी किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने लड़की को साथ लेकर रेलवे स्टेशन कैंपस में बने पुराने डाक बंगले में ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी.

एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के मुताबिक फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच कराई हजा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की अंबेडकर नगर में अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कनक पट्टी दशमढे की रहने वाली कमला देवी की बेटी है. लड़की के शव का हाथ और पैर ही बचा है. बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था. लड़की का सिर भी नहीं मिला है. ऐसा लगा रहा है कि हत्या के बाद शव को कोई केमिकल डालकर जलाया गया था. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके पर पहुंच कर सैंपल उठाया है. इसमें पता किया जा रहा है कि किस केमिकल से शव को जलाया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

crime
अगला लेख