नासा (NASA) अर्थात नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिका की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1958 में हुई थी. इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी.सी. में है. नासा का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अग्रणी होना है. इसने अपोलो मिशन, हबल स्पेस टेलीस्कोप, मार्स रोवर्स और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. नासा न केवल अंतरिक्ष अनुसंधान में योगदान देता है, बल्कि मौसम विज्ञान, उपग्रह संचार और पृथ्वी के अध्ययन में भी भूमिका निभाता है. यह दुनिया भर के वैज्ञानिकों और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ सहयोग करता है.