छठ पूजा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला सूर्य उपासना का त्योहार है. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित होता है. छठ पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य. भक्तजन नदी या तालाब के किनारे निर्जल व्रत रखकर अस्ताचलगामी और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. इस पर्व में शुद्धता, आस्था और अनुशासन का विशेष महत्व होता है. छठ पूजा पारिवारिक सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के साथ पूरे श्रद्धा और भक्ति से मनाई जाती है.