अनंत सिंह, जिन्हें ‘छोटे सरकार’ के नाम से जाना जाता है, बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके प्रमुख राजनीतिक नेता हैं. उन्होंने 2025 के राज्य चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) से नामांकन भरा है. सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और 2025 में समृद्धि संपत्ति की घोषणा में उनकी संपत्ति 37 करोड़ रुपए से अधिक पाई गई है. उनके राजनीतिक उत्थान एवं विवाद दोनों ही सुर्खियों में रहते हैं, जिससे बिहार की राजनीति में उनकी मौजूदगी महत्त्वपूर्ण बनी हुई है.