Begin typing your search...

US President Election: भारतीयों की पहली पसंद बने डोनाल्ड ट्रंप, 'हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' का मिला समर्थन

US President Election: 'हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' के ट्रंप को समर्थन करने के साथ ही कमला हैरिस के लिए एक झटके की तरह है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि भारतीयों का समर्थन अब डोनाल्ड ट्रंप को ही मिलेगा.

US President Election: भारतीयों की पहली पसंद बने डोनाल्ड ट्रंप, हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट का मिला समर्थन
X
सचिन सिंह
सचिन सिंह

Updated on: 17 Oct 2024 1:49 PM IST

US President Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. ऐसे में वहां रह रहे हिंदुओं ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का खुला एलान कर दिया है. नवगठित संगठन 'हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' (Hindus for America फर्स्ट) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald ट्रम्प) के समर्थन में प्रचार करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करेगा. इसके साथ ही वह डेमोक्रेटिक (Democratic) पार्टी की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के खिलाफ अभियान शुरू करेगा.

'हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' के अध्यक्ष और संस्थापक उत्सव संदूजा ने गुरुवार को इस निर्णय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ट्रंप भारत के समर्थक हैं. उनके विपरीत हैरिस ने भारत और भारत के लोगों के लिए अपमानजनक बयानबाजियां की हैं. उन्होंने कहा कि बाइडन-हैरिस प्रशासन ने सीमा को सुरक्षित नहीं रखा. हैरिस राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद दूसरे नंबर की ताकतवर नेता हैं लेकिन उन्होंने अमेरिका में अवैध प्रवासियों को आने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

'ट्रंप भारत का करते हैं समर्थन'

उत्सव संदूजा ने कहा, 'अवैध तरीके से लोगों के आने पर अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है और इसका असर अल्पसंख्यक समुदायों पर पड़ रहा है, विशेष रूप से कई एशियाई-अमेरिकी कारोबारियों पर अधिक देखा गया है. उन्होंने कहा, 'ट्रंप भारत के समर्थक हैं. उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बेहतरीन संबंध हैं और उन्होंने कई रक्षा परियोजनाओं पर सहयोग किया. जिससे भारत को चीन का सामना करने में मदद मिलेगी.'

संदूजा ने कहा कि इसके उलट‘कमला हैरिस ने भारत सरकार और भारतीय लोगों के बारे में कई अपमानजनक टिप्पणियां कीं जबकि ट्रंप ने देश के आंतरिक मामलों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया. उन्होंने कहा कि 'हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट' जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, एरिजोना और नेवादा जैसे राज्यों में हिंदू समुदाय के बीच हैरिस के पक्ष में मतदान नहीं करने का अनुरोध करेंगे.

इतिहासकार एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले इतिहासकार एलन लिक्टमैन ने भविष्यवाणी की है कि नवंबर के चुनावों में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जीत हासिल करेंगी. यह भविष्यवाणी तब की गई जब लिक्टमैन ने पहले डेमोक्रेट्स को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के 2024 के राष्ट्रपति प

India
अगला लेख