SEBI चीफ माधबी पुरी को समन! हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संसदीय एक्शन
सूत्रों के अनुसार संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (PAC) सेबी चीफ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने वाली है। हिंडनबर्ग ने सेबी चीफ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Madhabi Puri Buch News: सेबी चीफ माधबी पुरी बुच को लेकर हाल ही में हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद माधबी चर्चा में बनी हुई हैं. उनसे जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सेबी चीफ को लेकर अब दूसरा विवाद खड़ा हो गया है. सूत्रों के अनुसार संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (PAC) सेबी चीफ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने वाली है। जांच के सिलसिले में माधबी को इस महीने पीएसी समन जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पीएसी सेबी चीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार से लेकर गलत व्यवहार तक के सभी आरोपों की जांच करने जा रही है.
सेबी चीफ की जांच की मांग
पीएसी के कई सद्सयों ने सेबी की कार्यप्रणाली और सेबी चीफ माधबी पुरी बुच में लगे गंभीर आरोपों की जांच की मांग की थी. उसके बाद 29 अगस्त को हुई पहली बैठक में सेबी चीफ के खिलाफ आरोपों की जांच के मुद्दे को पीएसी के एजेंडे में जोड़ा गया. आपको बता दें कि इस समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्य शामिल होते हैं.पीएसी के एजेंडे में सेबी या सेबी प्रमुख का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया गया है. हालांकि मामले से जुड़े अधिकारियों का् कहना है कि यह सेबी से ही जुड़ा लगता है.
हिंडनबर्ग ने लगाया था ये आरोप
हिंडनबर्ग ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति पर अडानी ग्रुप के विदेशी फंड में हिस्सेदारी का आरोप लगाया था. हालांकि सेबी चीफ ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. बुच दंपत्ति ने कहा कि कुछ भी नहीं छिपाया गया. हिंडनबर्ग के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. वहीं अडानी ग्रुप ने भी आरोपों को आधारहीन बताया है. हिंडनबर्ग के इस आरोप के बाद ही सेबी चीफ पर एक के बाद एक आरोप लगने शुरू हो गए. वहीं वित्त मंत्रालय को सेबी के 500 कर्मचारियों ने पत्र लिखा था जिसमें माधबी पुरी पर मीटिंग्स में चिल्लाती है और डांटने जैसे आरोप लगाए थे. इस मामले में सेबी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें कर्मचारियों को 'बाहरी तत्वों द्वारा गुमराह' बताया गया.