Begin typing your search...

'अजान से 5 मिनट पहले हिंदू पूजा करें बंद', बांग्लादेश PM मुहम्मद युनूस का नया फरमान

बांग्लादेश में बनी मुहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने बुधवार को हिंदू समुदाय के लोगों से दुर्गा पूजा के दौरान नमाज, आजान के दौरान दुर्गा पूजा की एक्टीविटी पर रोक लगाने का आग्रह किया है

अजान से 5 मिनट पहले हिंदू पूजा करें बंद, बांग्लादेश PM मुहम्मद युनूस का नया फरमान
X
Photo Credit: Muhammad Yunus- Twitter X Account
सार्थक अरोड़ा
सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Oct 2024 1:28 PM IST

बांग्लादेशः बांग्लादेश में बनी मुहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने बुधवार को हिंदू समुदाय के लोगों से दुर्गा पूजा को नमाज, आजान के दौरान रोक लगाने का आग्रह किया है. दरअसल बुधवार को दुर्गा पूजा में कानून व्यव्स्था पर काबू बनाने के लिए बैठक हुई. इस बैठक में हिंदु समुदाय से दुर्गा पूजा के दौरान कुछ मिनटों के लिए रोक लगाने का आग्रह किया गया है. वहीं इस पर गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एमडी जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में बनी मुहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार ने बुधवार को हिंदू समुदाय के लोगों से दुर्गा पूजा के दौरान नमाज, आजान के दौरान दुर्गा पूजा की एक्टीविटी पर रोक लगाने का आग्रह किया हैपूजा समितियों को संगीत वाद्ययंत्र और ध्वनि प्रणाली बंद रखने के लिए कहा गया है और वे इस पर सहमत हैं.

पांच मिनट के लिए लगाई जाएगी रोक

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को बांग्लादेश में हुई इस बैठक में लिए गए फैसले में दुर्गा पूजा पर नमाज, अजान के दौरान पांच मिनट के लिए रोक लगाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि अजान से पांच मिनट पहले से ही इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगानी होगी.

बैठक में हुआ ऐलान

दरअसल हिंदू समुदाय के बड़े त्यहोहार दुर्गा पूजा से पूर्व कानून व्यवस्था को किस तरह नियंत्रित किया जाए. इसपर एक बैठक हुई. जहां बैठक में यह फैसला लिया गया कि आजान और नमाज से पांच मिनट पहले दुर्गा पूजा से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगानी होगी. उन्होंने कहा कि हमने चर्चा की है कि पूजा मंडपों में चौबीसों घंटे सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए.बिना किसी बाधा के पूजा मनाने और शरारती तत्वों की बुरी गतिविधियों को रोकने के लिए भी उचित उपाय किए जाएंगे.

इस साल अधिक होगी पूजा मंडप की संख्या

पिछले साल की अगर बात की जाए तो पिछले साल पूजा मंडप की संख्या 33,431 थी. उन्होंने कहा इस साल यह संख्या और भी अधिक हो जाएगी. हालांकि चौधरी ने मूर्तियों के निर्माण से लेकर उत्सव के दौरान सुरक्षा का भी आश्वासन दिया.वहीं इस संबंध में मुहम्मद यूनुस हम सांप्रदायिक सद्भाव का देश हैं। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेगा जो धार्मिक सद्भाव को नष्ट करता हो."

Politics
अगला लेख