ट्रंप पर फिर चली गोलियां, FBI ने बताया- हत्या का प्रयास, जान बचाकर निकले पूर्व राष्ट्रपति
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर एक बार फिर से जानलेना हमला होने की जानकारी सामने आई है. अब तक बीते दो महीनों में ट्रंप पर दो बार हमला हो चुका है. ताजा जानकारी की बात करें तो रविवार देरत रात उनपर यह हमला फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में उस दौरन हुआ जब वह वहां गोल्फ खेलने के लिए पहुंचे थे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर एक बार फिर से जानलेना हमला होने की जानकारी सामने आई है. अब तक बीते दो महीनों में ट्रंप पर दो बार हमला हो चुका है. ताजा जानकारी की बात करें तो रविवार देरत रात उनपर यह हमला फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में उस दौरन हुआ जब वह वहां गोल्फ खेलने के लिए पहुंचे थे. मिली जानकारी अनुसार उस दौरान गोलीबारी हुई. इस संबंध में FBI की ओर से एक बयान जारी किया गया है.
FBI ने आधिकारिक बयान में कहा कि जिस व्यक्ति ने गोली चलाई है. उसने वेस्ट पाम बीच में ट्रंप के गोल्फ क्लब में एक स्कोप वाली राइफल से निशाना साधा था. हमलावर की पहचान रयान वेस्ले रॉथ के रूप में की गई है.
ट्रंप ने जारी किया बयान
वहीं इस घटना के बाद ट्रंप की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है. पूर्व राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों को आश्वासित करते हुए कहा कि 'मैं ठीक हूं' इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. ट्रंप ने बताते हुए कहा कि "मेरे आसपास गोलियों की आवाजें थीं, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें नियंत्रण से बाहर होने लगें, मैं चाहता था कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और ठीक हूं! कुछ भी मुझे धीमा नहीं करेगा. मैं कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा!”
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मिली हमले की जानकारी
इस पूरी घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दी गई. जहां उन्हें ट्रंप के सुरक्षित होने की खबर मिलने के बाद राहत मिली. हालांकि इस संबंध में उनकी टीम.
गोल्फ कोर्स के बाहर हुआ हमला
आपको बता दें कि इस समय अमेरिका में चुनावी माहौल जारी है. जिसे लेकर तैयारियां भी जोरो शोरों से जारी है. हालही में ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. वहीं जिसके बाद रविवार 15 सितंबर दोपहर 2 बजे फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स पर अचानक गोलीबारी शुरू हुई. बताया गया कि एक व्यक्ति के पास व्यक्ति को बंदूक के साथ देखकर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटो ने गोलीबारी शुरू कर डाली. हालांकि FBI इस मामले की जांच कर रहा है.