9/11 Attack US: आतंक के काले दिन को हुए 23 साल, ट्विन टावर्स को उड़ाने से लेकर ओसामा को मारने तक की जानिए पूरी कहानी
अमेरिका में 9/11 की घटना को आज पूरे 23 साल हो गए हैं. आतंकी संगठन अल-कायदा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स को उड़ा दिया था, जिससे दोनों टावर ढह गए.

9/11 Attack US: अमेरिका के इतिहास में काला अध्याय 9/11 की घटना को आज पूरे 23 साल हो गए हैं. 11 सितंबर, 2001 को न्यूयॉर्क शहर में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. आतंकी संगठन अल-कायदा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स को उड़ा दिया था, जिससे दोनों टावर ढह गए. हमला तब हुआ जब पूरा शहर में चहल-पहल थी. इस घटना को याद करके आज भी अमेरिका के लोग भावुक हो जाते हैं.
न्यूयॉर्क में हुए इस दर्दनाक हादसे में करीब 3000 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार आतंकवादी बॉक्स कटर के साथ एयरपोर्ट सिक्योरिटी को पार करने में सफल रहे. आतंकियों ने यूनाइटेड फ्लाइट के 93 यात्रियों का अपहर्ण कर लिया था. आतंकवादी पर्यटक, बिजनेस या छात्र वीजा का इस्तेमाल करके कानूनी रूप से अमेरिका में घुसे थे.
कैसे हुआ हादसा?
अलकायदा ने चार विमानों का अपहरण किया और थोड़ी देर में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड टॉवर की दो मंजिलों को जमींदोज कर दिया था. यहां अलग-अलग हवाई जहाज बिल्डिंग से टकराए थे. फिर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन में तीसरे जहाज से हमला किया गया. लेकिन चौथा विमान एक खेत में हादसे का शिकार हो गया. सुरक्षा विभाग का कहना था कि यह जहाज अमेरिकी संसद यानी व्हाइट हाउस पर हमला करने वाला था. लेकिन जब यात्रियों ने विरोध किया तो नियंत्रण खोने के बाद विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
हमले के पीछे किसकी साजिश
जानकारी के मुताबिक अल-कायदा एक इस्लामी चरमपंथी समूह ने अफगानिस्तान से अटैक की प्लानिंग की थी. आसोमा बिन लादेन के नेतृत्व में अलकायदा ने मुस्लिम देशों में संघर्षों के लिए अमेरिका को दोषी माना था. साथ ही उसके सहयोगियों को भी दोषी ठहराया था. इसके बदले में ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था.
ओसामा को अमेरिका ने मारा?
दुनिया भर में आतंक के खिलाफ आवाज उठाई गई, अमेरिका ने इस ओर पहल करते हुए अलकायदा के सेंटर अफगानिस्तान पर हमला कर दिया था. इसके दस साल बाद पाकिस्तान के अदंर अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के हाथों मारा गया था.
हमले के बाद फिर खड़ा हुआ वर्ल्ड ट्रेड टॉवर
अमेरिका ने 9/11 घटना के बाद वर्ल्ड ट्रेड टॉवर को फिर से खड़ा किया. नई बिल्डिंग अमेरिका की सबसे ऊंची और दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची बिल्डिंग है. जानकारी के अनुसार अमेरिका ने साल 2006 में इसके निर्माण की शुरुआत की थी और साल 2012 में इसे पूरा कर लिया था.