फ्रिज में मिला महिला का शव, 32 टुकड़े देखकर मां और बहन हुई बेहोश, होश उड़ा देगा बेंगलुरु का यह मर्डर
श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के बाद बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक वन बीएचके फ्लैट में रह रही महिला का शव 32 से अधिक टुकड़े में मिला है. मकान मालिक को जब कमरे से बदबू आनी शुरू हुई तो उन्होंने तुरंत मृतिका की मां को बुलाया.

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के बाद एक और निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला शव 32 टुकड़ों में फ्रिज के अंदर मिला। बेंगलुरु में बीते शनिवार को एक 29 वर्षीय महिला का शव रेफ्रिजरेटर में टुकड़ों में कटा हुआ मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की मां ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि उन्हें घटना के बारे में तब पता चला जब उनकी बेटी के मकान मालिक ने उन्हें फोन करके घर से दुर्गंध आने की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, महिला महालक्ष्मी के शव को 32 से अधिक टुकड़ों में काटकर रेफ्रिजरेटर में भर दिया गया था.
महालक्ष्मी की मां ने कहा कि उनकी बेटी के मकान मालिक जयराम ने उन्हें फ़ोन कर के बताया कि महालक्ष्मी के कमरे से बदबू आ रही है. जिसके बाद मां और बहन महालक्ष्मी के वन बीएचके फ्लैट पर पहुंचे। हालांकि जब उन्हें दरवाजा बाहर से बंद मिला तो उन्होंने मकान मालिक के साथ दरवाजा खोलने की कोशिश की. जब दरवाजा खोला गया तो सिंगल डोर फ्रिज से कीड़े निकलकर फर्श पर आ रहे थे. भीषण बदबू के बाद जब फ्रिज खोली गई तो उन्हें टुकड़ों में अपनी बेटी मिली। जिसे देखते ही मां और बहन बेहोश हो गई और मकान मालिक को चक्कर आ गया.
पति से अलग रह रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक महालक्ष्मी बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहती थीं. वह शादीशुदा थी लेकिन अपने पति से अलग रह रही थी. महालक्ष्मी एक मॉल में जॉब करती थी. वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बारे में जानने के बाद उनके पति भी मौके पर आए. पुलिस को संदेह है कि हत्या करीब दो-तीन दिन पहले की गई है. उसके अवशेषों को 22 सितंबर की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हालांकि चल रही जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
किसी से बात नहीं करती थी
हालांकि आसपास के पड़ोसी का कहना है कि महालक्ष्मी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी. वह 9 :30 बजे सुबह निकलती थी और रात 10:30 बजे आती थी. उसे एक आदमी लेने और छोड़ने आता था. मृतका के कजिन का भी यही कहना है कि वह किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी. हालांकि पुलिस जांच के मुताबिक मृतका के घर से कोई समान चोरी नहीं हुआ है और न ही कोई फोर्सफुली अंदर घुसा है.
याद आया श्रद्धा वॉकर केस
यह घटना 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वॉकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा की गई नृशंस हत्या की याद दिलाती है. अट्ठाईस वर्षीय पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने शहर भर में फेंकने से पहले अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा.