परिवार की रोस्टिंग पर भड़के यूट्यूबर अरमान मलिक, युवक की कर दी पिटाई; हुआ खूब बवाल
बिग-बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक नए विवादों में घिर गए हैं. दरअसल उत्तराखंड के यूट्यूबर सौरभ के साथ उनकी लड़ाई हुई. बताया गया कि सौरभ ने उन्हें और उनके परिवार पर गलत टिप्पणी की थी. अरमान उसके घर पर लड़ाई करने पहुंचे. यह मामला पुलिस तक पहुंचा. अब सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

बिग-बॉस कंटेस्टेंट रहे यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों नए विवाद में घिर गए हैं. दरअसल बुधवार को अरमान देर रात हरिद्वार के ज्वालापुर में पहुंचे थे. यहां उनकी सौरभ नाम के युवक के साथ लड़ाई हो गई. अब इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होना शुरू हो चुकी है. दरअसल सौरभ खुद एक यूट्यूबर हैं. ऐसे में उन्होंने अपने चैनल पर अरमान के खिलाफ वीडिय रोस्ड वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया.
पुलिस का कहना है कि अरमान मलिक के खिलाफ बनाए गए रोस्ट वीडियो से वह काफी नाराज हुए. यह गुस्सा इतना था कि वह हरिद्वार में सौरभ के घर पहुंच गए और उसके घर पर जाकर मारपीट करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद दोनों ही पक्षों से अब पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने सुलझाया मामला
जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि अरमान मलिक ने सौरभ पर रोस्ट वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. हालांकि इस पर पुलिस ने उन्हें घर में घुसकर मारपीट करने पर फटकार लगाई है. वहीं दोनों पक्षों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. थाने में ही दोनों के बीच समझौता हुआ और मामले को वहीं खत्म कर दिया गया.
दोनों के बीच हुई आपसी सहमति
वहीं रेल चौकी प्रभारी एसाई आरके पटवाल ने दोनों के बीच की लड़ाई की पुष्टि की और कहा कि अरमान मलिक और हरिद्वार के यूट्यूबर सौरभ के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि दोनों को समझाया गया और यह मामला आपसी सहमति के तहत ही सुलझा लिया गया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दोनों पक्षों को इस तरह के मामलों को सोशल मीडिया पर न लाने की सलाह दी है. साथ ही ऐसे मामलों को खुद ही सुलझाने को कहा. वहीं यह पहली बार नहीं जब अरमान मलिक का नाम सुर्खियों में आया है. इससे पहले भी कई बार अरमान विवादों में रह चुके हैं.