केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होंगे मतदान, जानें कैसी है बीजेपी और कांग्रेस की स्थिति?
बीजेपी इस उप चुनाव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखना चाहती। सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता केदारनाथ विधानसभा के गांव-गांव जाकर मतदाता से संपर्क कर रहे हैं। वहीं केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है।

चुनाव आयोग ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 20 नवंबर को इस विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। 29 अक्टूबर से नामांकन और चार नवंबर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा।
केदारनाथ विधानसभा में विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद यह उप चुनाव होने वाला है। लगभग 92 हजार मतदाता वाले इस क्षेत्र को जीतने के लिए प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है।
केदारनाथ सीट जो कि उत्तराखंड की धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है। बीजेपी के लिए एक प्रतिष्ठा की लड़ाई है। इस सीट पर विपक्ष भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है, ताकि बीजेपी को चुनौती दी जा सके। बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन पार्टी इस सीट को बनाए रखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।
उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने मंडल से लेकर बूथ स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों को गांवों में जाकर जनसंपर्क करने के लिए कहा गया है, जिसकी रेगुलर रिपोर्ट मांगी जा रही है। बीजेपी इस उप चुनाव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखना चाहती। सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता केदारनाथ विधानसभा के गांव-गांव जाकर मतदाता से संपर्क कर रहे हैं।
वहीं केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस की ओर से जहां आपदा से प्रभावितों की समस्याओं को मुद्दा बनाया जा रहा है। वहीं, केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भी पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने की कोशिश की गई।
47 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन होगा मतदान
केदारनाथ के साथ-साथ देशभर में 47 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट (वायनाड) के लिए 13 नवंबर को मतदान तय किया गया है। केरल की वायनाड लोकसभा सीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव 20 नवंबर को होना है। यह सीट कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की मृत्यु के बाद खाली हुई थी।