रुड़की में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश! टला बड़ा खतरा
उत्तराखंड के रुड़की में रेलवे ट्रैक पर अधिकारियों को गैस सिलेंडर मिला. समय रहते ही जानकारी सामने आई. जिसके कारण बड़ा खतरा होने से टल चुका है. वहीं अब पुलिस इस मामले की तालश में जुटी हुई है आशंका है कि ट्रेन को बेपटरी करने की बड़ी साजिश रची गई थी. जिसे समय रहते हुए नाकाम कर दिया गया.

उत्तराखंडः रुड़की में स्थित पुलिस ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. दरअसल रुड़की रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने की जानकारी सामने आई. यह घटना उस दौरान हुई है. जहां मालगाड़ी इसी ट्रैक में होना था. उस दौरान सेना का सामान मालगाड़ी ले जाने वाली थी. वहीं सिलेंडर मिलने के बाद स्थानिय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचर हत्या की जांच शुरू कर दी है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कानपुर में इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं. उस दौरान लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को दुर्घटना का शिकार होने से बचाया था. उस दौरान मालगाड़ी प्रयागराज की ओर जा रही थी. तब भी ट्रैक पर से गैस सिलेंडर मिला था. जिस अधिकारियों द्वारा हटाया गया था.
ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश?
कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं इस पर जांच एजेंसियां भी सख्त हो चुकी है. साथ ही रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन को ट्रैक से बेपटरी करने की कोशिश की जा रही है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया था. कुछ दिन पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी. जब औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे. उस दौरान भी ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई थी.
सुरक्षा एजेंसी सतर्क
इस मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. जिसके बाद रेलवे के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो चुकी है. इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल तेज कर दी है. ऐसी घटनाओं को देखते हुए किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की साजिश जताई जा रही है. वहीं सिलेंडर मिलने के बाद अब ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गई है. इस संबंध में सुरक्षा पेट्रोलिंग को तेज करने के निर्देश दे दिए जा चुके हैं.