19 नवंबर को सजने वाला था सेहरा अब घर आई लाश, दिल्ली में गोली लगने से NSG कमांडो की हुई मौत
दिल्ली में उत्तराखंड के एक NSG कमांडो तैनात थे. फायर ड्रिल के कारण नरेंद्र की गोली लगने के कारण मौत हो गई. इस खबर के सुनते ही परिजन दिल्ली पहुंचे. सबसे दुखद बात यह कि नरेंद्र की 19 नवंबर को शादी थी. अब घर में लाश देख सभी का बुरा हाल है.

दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौत हो गई है. इस व्यक्ति का नाम नरेंद्र सिंह भंडारी है, जो एनएसजी कमांडो था. नरेंद्र बिंदुखत्ता के निवासी थे .इस खबर के मिलते ही मृतक के परिवार वालों को बुरा हाल हो गया है. इतना ही नहीं, क्षेत्र में भी शोक मच चुका है. अब शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
नरेंद्र सिंह भंडारी की उम्र 30 साल बताई जा रही है, जो पिछले 10 साल से कुमाऊं रेजीमेंट में एनएसजी कमांडो के पद काम कर रहे थे. 5 अक्तूबर की शाम को करीब 7 बजे दिल्ली में फायर ड्रिल हुई थी. इस दौरान नरेंद्र को गोली लगी, जिसके बाद अन्य जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बताया.
दिल्ली पहुंचे परिजन
नरेंद्र की मौत की खबर मिलने के बाद 6 अक्तूबर को नरेंद्र भंडारी के परिवार वाले दिल्ली पहुंचे. आज पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ नरेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दुखद की बात यह है कि कमांडो नरेंद्र भंडारी के पिता भी सैनिक भी थे, जिनकी दो साल पहले मृत्यु हो गई थी. वहीं, नरेंद्र के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी किसानी करते हैं, जबकि मझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट हैं. यह दुखद खबर सुन नरेंद्र की बहन और मां माधवी सहित पूरा परिवार सदमे में है.
सजने वाला था सेहरा
नरेंद्र दिल्ली में तैनात थे. इससे पहले वह जम्मू कश्मीर में काम कर रहे थे. वहीं, नरेंद्र की 19 नवंबर को शादी थी. उनका रिश्ता लोहाघाट के रहने वाली युवती से तय किया गया था. यह शादी हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में होनी थी.
सदमे में है परिवार
नरेंद्र की शादी के कार्ड बंट चुके थे. साथ ही सारी तैयारियां भी पूरी हो गई थी. शादी के लिए पूरा परिवार खुश था, लेकिन शादी के कुछ दिनों पहले नरेंद्र की मौत ने पूरे सभी को झझकोर दिया है. पूरा परिवार मातम में है.