हरिद्वार की जेल में चल रही थी रामलीला, वानर बन दो कैदी हुए जेल से फरार, DM ने दिए जांच के आदेश
देश में त्योहार का माहौल है. इससे जेल भी अछूता नहीं है. हरिद्वार के एक जेल से दो कैदी वानर बन फरार हो गए. अब इस मामले में कांग्रेस ने धामी सरकार पर निशाना साधा है. यही नहीं, इस केस में डीएम ने जेल प्रशासन पर अज्ञानता का आरोप लगाया है.

हरिद्वार जिला की जेल से दो अपराधी फरार हो चुके हैं. मामला कुछ इस प्रकार है कि जेल में रामलीला हो रही थी. इसमें दो कैदी राजकुमार और पंकज नामक वानर की भूमिका निभा रहे थे, जो सीता माता की खोज में निकले थे. वानर बन ये दो कैदी जेल से फरार हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से एक कैदी पंकज हत्या और राज कुमार अपहरण के मामले में जेल में बंद है.
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एएनआई को बताया "हमें आज सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि दो कैदी जेल से फरार हो गए हैं. ऑफिसर ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि पंकज और राजकुमार काम के लिए सीढ़ी लेकर गए थे. इस सीढ़ी का उपयोग कर दोनों कैदी परिसर से भाग गए.
पहले जेल प्रशासन ने इसकी जांच की. इसके बाद जब जिला प्रशासन को इस बात की सूचना मिली, तो हमने हर जगह तलाशी और जांच शुरू कर दी. इसके आगे ऑफिसर ने कहा कि इससे मामले से जुड़े धाराओं के हिसाब से केस दर्ज कर दिया गया है. जल्द ही दोनों कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही, इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने लगाया जेल प्रशासन पर अज्ञानता का आरोप
हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट कर्मेंद्र सिंह ने जेल प्रशासन पर अज्ञानता का आरोप लगाते हुए कहा, "जेल में निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही, कल यहां रामलीला का आयोजन भी हो रहा था. इसका फायदा उठाकर दोनों कैदी सीढ़ी का उपयोग करके जेल से भाग गए.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इस मामले के सामने आते ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौजूदा सीएम पुष्कर धामी पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारे राज्य में क्या हो रहा है? यह हमारी प्रशासनिक व्यवस्था पर एक बड़ा धब्बा है. यह एक गंभीर मामला है. कोविड-19 के दौरान भी, कई कैदियों को आइसोलेशन के लिए पैरोल देना एक गलती थी." कांग्रेस नेता ने पीटीआई से कहा, "अन्य स्थानों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में स्थापित किया जा सकता था. यह पुलिस व्यवस्था की एक गंभीर चूक थी. सीएम ने बहुत बड़ा पाप किया है. उन्हें इसका प्रायश्चित करना चाहिए."