Begin typing your search...

अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Char Dham Yatra 2025: आज से उत्तराखंड के चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. बुधवार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री के कपाट खोले गए. यमुनोत्री के भी कपाट खोल दिए गए हैं. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सीएम ने विशेष पूजा की और पीएम मोदी के नाम की पहली पूजा की गई. इस दौरान गंगोत्री धाम मां गंगे के जयकारो से गूंज उठा.

अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 April 2025 12:18 PM IST

Char Dham Yatra 2025: आज से उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. अक्षय तृतीया के मौके पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. मंदिर के भारी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

गंगा माता की डोली गंगोत्री धाम पहुंच चुकी है. विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कपाट खोले गए. गंगोत्री मंदिर के कपाट सुबह 10:57 बजे खुले गए हैं, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 11:55 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुले. यमुनोत्री मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने के पहले ही दिन 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. वहीं गंगोत्री धाम में अब तक करीब 1,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

सीएम धामी ने की पूजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर के जरिए गंगोत्री धाम पहुंचे. मंदिर समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूजा के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. सीएम ने विशेष पूजा की और पीएम मोदी के नाम की पहली पूजा की गई. इस दौरान गंगोत्री धाम मां गंगे के जयकारो से गूंज उठा.

जानकीचट्टी पर भक्तों का सैलाब

यमुनोत्री धाम के रास्ते में पड़ने वाले जानकीचट्टी पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. पुलिस ने पुल के पास सभी को रोक दिया. इससे स्थानीय लोग नाराज हुए लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों रोकना जरूरी था. पुलिस का कहना है कि करीब एक हजार श्रद्धालु सुबह यमुनोत्री की ओर गए हैं. बाकी को सुरक्षा को देखते हुए रोका गया है.

कब खुलेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ के कपाट?

उत्तराखंड के चारधाम में शामिल केदारनाथ मंदिर 2 मई सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. श्रद्धालु 7 बजे से मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. महाशिवरात्रि पर मंदिर के कपाट खुलने की जानकारी दी गई थी. वहीं 4 मई को बद्रीनाथ धाम भक्तों के लिए खुलने वाला है. यह चार धाम का चौथा पड़ाव है. बता दें कि चारधाम यात्रा करने से व्यक्ति से मोक्ष की प्राप्ति होती है. उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस बार पिछले साल के सारे रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख