हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मौत का मेला! करंट की फैली अफवाह और मची भगदड़, अब तक 6 की मौत- 25 घायल
उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तो वहीं 15 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है. मंदिर में उमड़ी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने व स्थिति नियंत्रण में जुट गए.

उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तो वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है. मंदिर में उमड़ी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने व स्थिति नियंत्रण में जुट गए.
वहीं भगदड़ होने की वजह सामने आ गई है जिसमें बताया जा रहा है कि एक बिजली की करंट की अफवाह फैली और भगदड़ मच गई. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच जैसे ही कुछ लोगों को झटका महसूस हुआ, अफरातफरी फैल गई. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक अमला राहत-बचाव कार्य में जुट गया है.
करंट की अफवाह से मची भगदड़, कई घायल
अधिकारियों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह करंट लगना हो सकती है. जैसे ही कुछ लोगों को बिजली का झटका लगा, आसपास मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. कई लोग दबकर घायल हो गए, जबकि छह की मौके पर ही मौत हो गई.
CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि "मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की एक अत्यंत दुखद घटना की सूचना प्राप्त हुई है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। मैं माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.
राहत और बचाव कार्य जारी
गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मौके पर SDRF, पुलिस और स्वास्थ्य टीम सक्रिय हैं और घायलों को तत्काल इलाज दिया जा रहा है. इस हादसे के बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में डर और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. तीर्थनगरी हरिद्वार में सावन के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और ऐसे में यह हादसा सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.