कुंवर सिंह और उमेश कुमार पर बड़ा एक्शन! पुलिस ने दोनों पक्षों को किया अरेस्ट
Roorkee Police: भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच झगड़ा हो गया. फिर दोनों के बीच फायरिंग हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्यालय की खिड़की के शीशे में दो गोली के निशान और दीवार पर भी गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों पर पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुड़की में बड़ृा राजनीतिक हंगामा देखने को मिला. यहां पर भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच झगड़ा हो गया. बीजेपी नेता ने उमेश के कार्यालय पर फायरिंग की थी. अब पुलिस ने दोनों पक्षों पर एक्शन लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस के SSP हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, "पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों को पुलिस ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.' वहीं उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गोलियों की आवाज से गुंजा इलाका
रिपोर्ट में बताया गया कि उमेश कुमार ने फेसबुक लाइव में चैंपियन को उनके घर पर आने का चैलेंज दिया था. इसके बाद रविवार (26 जनवरी) को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश के ऑफिस पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कुमार के कार्यालय में दिनदहाड़े गोलीबारी की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्यालय की खिड़की के शीशे में दो गोली के निशान और दीवार पर भी गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं.
मामले पर क्या बोले बीजेपी नेता?
भाजपा नेता ने कहा कि एक दिन पहले रात 10.28 बजे उमेश कुमार द्वारा उनकी हवेली पर हमला किया था. उसके बदले में उन्होंने इस तरह का कदम उठाया. पुलिस वैन में ले जाए जाने के दौरान चैंपियन ने कहा, "जब मैंने प्रतिक्रिया दी तो मुझे उठा लिया गया. यह अन्याय है. मैं इसके खिलाफ लड़ूंगा." वीडियो में चैंपियन को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने से पुलिस वैन में जाते हुए देखा गया था. वहीं उनकी पत्नी देवयानी सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमले के संबंध में उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की और कहा कि उनके पति की प्रतिक्रिया "उनके सम्मान को बचाने" के लिए आवश्यक थी.
क्या है मामला?
शनिवार से ही चैंपियन और उमेश कुमार के बीच विवाद छिड़ा हुआ है. बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया पर विधायक खानपुर के बारे में अभ्रद टिप्पणियां की और मां बहन की गालियां दी थी. उसके बाद रात को उमेश ने भी लाइव जाकर चैंपियन को गालियां दी. फिर धीरे-धीरे विवाद हिंसक हो गया.