Begin typing your search...

ऑनलाइन ऑर्डर किए कंडोम, लेकिन पति से बहाने... ऋषिकेश में राजा रघुवंशी जैसे मर्डर की साजिश बेनकाब! ऐसे हुआ खुलासा

Rishikesh News: ऋषिकेश में युवक ने हाल ही में अपनी पत्नी को तपोवन स्थित एक होटल से प्रेमी के साथ रंग हाथ पकड़ा था. शुभम ने पत्नी का मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उसने ऑनलाइन साइट से एक हथौड़ा बुक किया है. यानी उसने हत्या तक का प्लान बना रखा था.

ऑनलाइन ऑर्डर किए कंडोम, लेकिन पति से बहाने... ऋषिकेश में राजा रघुवंशी जैसे मर्डर की साजिश बेनकाब! ऐसे हुआ खुलासा
X
( Image Source:  @SachinGuptaUP )

Rishikesh News: इंदौर का सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी केस तो आपको याद ही होगा. शादी के बाद हनीमून पर कपल मेघालय गया, जहां सोनम के अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. अब वह जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रही है. ऐसा ही मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश से सामने आया है. हालांकि हत्या होने से पहले की खौफनाक सच सामने आ गया.

जानकारी के अनुसार, युवक ने हाल ही में अपनी पत्नी को तपोवन स्थित एक होटल से प्रेमी के साथ रंग हाथ पकड़ा था. दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. हालांकि इस मामले में युवक की हत्या की साजिश रची जा रही थी. घटना को राजा हत्याकांड का पार्ट-2 बताया जा रहा है.

क्या है मामला?

गुरुग्राम निवासी शुभम की शादी इसी साल फरवरी में गाजियाबाद की लड़की से हुई. दोनों गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं. शादी के बाद कपल का फिजिकल रिलेशन कुछ ठीक नहीं चल रहा था. इस वजह से शुभम को अपनी पत्नी पर शक हुआ.

शुभम ने पत्नी का मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उसने ऑनलाइन साइट से एक हथौड़ा बुक किया है. फोन में एक चौंकाने वाली बात पता चली कि महिला ने कई बार ऑनलाइन कंडोम भी मंगवाया था.

पत्नी के पीछे लगाए डिटेक्टिव

शुभम ने पत्नी पर शक होने के बाद, सच जानने के लिए शुभम ने एक डिटेक्टिव एजेंसी हायर की. जासूसों ने बताया कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ तपोवन (उत्तराखंड) के होटल में मौजूद है. शुभम पुलिस को लेकर होटल में पहुंच गया. पत्नी और बॉयफ्रेंड रंगे हाथों पकड़े गए. शुभम वहीं पर हमेशा के पत्नी को छोड़कर घर आ गया.

कैसे हुआ पत्नी पर शक?

शुभम ने बताया कि पत्नी कई बार अलग-अलग बहाने बनाकर शारीरिक संबंधों से इनकार करती रही, लेकिन शुभम को उस पर शक नहीं हुआ. कुछ समय बाद जब उसने पत्नी के व्यवहार में बदलाव देखा, तो उसके मन में शक पैदा हुआ. एक दिन उसने उसकी मोबाइल चेक की और बेवफाई का खुलासा हुआ.

उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ लगातार बातें कर रही थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध था. ऑनलाइन शॉपिंग की डिटेल चेक की तो उसकी पत्नी ने कंडोम और हथौड़ा ऑनलाइन ऑर्डर किया था. तब जाकर शुभम को पता चला कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख