Begin typing your search...

तीन दिन की जिंदगी! डिलीवरी के बाद घर जा रहा था परिवार, नहर में कार डूबने से नवजात समेत चार की मौत | Video

उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया. किच्छा लौट रही एक कार तेज बहाव के चलते सिंचाई नहर में गिर गई, जिसमें एक नवजात सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हैं. स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन समय पर मदद नहीं मिल पाई.

तीन दिन की जिंदगी! डिलीवरी के बाद घर जा रहा था परिवार, नहर में कार डूबने से नवजात समेत चार की मौत | Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 25 Jun 2025 3:16 PM IST

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं का दौर शुरू हो चुका है. हल्द्वानी में तेज बारिश के कारण फिसलन और जलभराव की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई. यह हादसा हल्द्वानी के फायर स्टेशन के पीछे हुआ, जब एक कार नहर में गिर गई. मृतकों में एक नवजात बच्चा और उसके माता-पिता भी शामिल हैं.

घटना उस वक्त हुई जब कार सवार परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल से डिलीवरी के बाद अपने घर किच्छा लौट रहा था. मंडी समिति के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में जा गिरी. हादसे में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई और 3 घायल हैं. मरने वालों में तीन दिन का नवजात भी शामिल है.

फायरकर्मी ने दिखाई बहादुरी

घटनास्थल से नजदीक फायर स्टेशन होने के कारण तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. एक फायरकर्मी तेज बहाव में बह गया, लेकिन उसने कार चालक की जान बचाई और खुद भी सुरक्षित बाहर निकला. उसकी बहादुरी की स्थानीय लोगों ने सराहना की. कार को पुलिया में फंसे हुए रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक चार जिंदगियां खत्म हो चुकी थीं.

प्रशासन की लापरवाही पर लोगों में गुस्सा

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. वे प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि हर साल बरसात से पहले तैयारियों के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत में कुछ नहीं किया जाता. नगर निगम ने भले ही सफाई के दावे किए हों, लेकिन नहरों की दीवारें और सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था नदारद है.

सीएम धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया और जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह सुबह से फील्ड में मौजूद हैं और हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। साथ ही, फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड में हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और उफनते नालों से दूर रहें.

तेज बहाव और पलटी कार ने छीनी ज़िंदगी

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने जानकारी दी कि कार पलटने की वजह से पानी अंदर भर गया और लोग बाहर निकल नहीं सके. नहर का तेज बहाव और ओवरफ्लो पानी कार को आगे बहाकर पुलिया में फंसा ले गया. अगर कार सीधी रहती तो शायद सभी की जान बच सकती थी. यह हादसा मानसून की लापरवाही का बड़ा सबक बनकर सामने आया है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख