उत्तराखंड में अंत्योदय परिवारों के लिए खुशखबरी, 2027 तक लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना को 2027 तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस योजना के लिए अनुमोदन दे दिया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को यह तोहफा दिया है.

Free LPG Gas Cylinders: उत्तराखंड के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी सामने आई है जिसमें एक साल में तीन निशुल्क रसोई गैस सिलिंडर की सुविधा अगले 3 सालों के लिए बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री नि शुल्क रसोई तीन रसोई गैस सिलिंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने के खाद्य विभाग के प्रस्ताव को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी.
मोदी सरकार ने वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में गरीब महिलाओं को नि शुल्क रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा किया था जिसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2022-23 में इसे शुरू किया गया था. यह योजना वित्तीय वर्ष 2023- 24 यानी 31 मार्च को समाप्त हो गई थी.
फ्री गैस सिलेंडर योजना की अवधि 2027 तक बढ़ी
बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्यय की जयंती पर राज्य में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों के लिए वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है. इस मौके पर वित्त मंत्री ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को लिए जाने वाले मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलिंडर योजना को आने वाले 2027 तक बढ़ाने का अनुमोदन प्रदान किया है.
वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों के पुनरुत्थान के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलिंडर देने संबंधी योजना को 2022-23 में लागू किया गया था. बताया कि यह योजना इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गई थी.
इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार अंत्योदय की भावना को लेकर काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने नेतृ्त्व हम महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में लगातार कार्यरत है. इसी के साथ मुख्यमंत्री नि शुल्क सिलिंडर योजना को 2027 तक बढ़ाया जा रहा है.