देहरादून में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, 10 हजार इनामी बदमाश को संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
देहरादून में पशु वध मामले के 10 हजार इनामी बदमाश को प्रेमनगर और सहसपुर संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र की झाझरा चौकी के पास पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे, तभी रात 10:30 बजे एक बाइक सवार को रोका, लेकिन वह पुलिस वालों को चकमा देकर भाग गया. एसएसपी ने अलर्ट जारी किया और जिले की सीमाओं को सील करने को कहा.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पशु वध मामले के 10 हजार इनामी बदमाश को प्रेमनगर और सहसपुर संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी मुठभेड़ के दौरान की है. आरोपी ने अपने तमंचे से फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया. बदमाश का सीएचसी सहसपुर में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसएसपी अजय सिंह पहुंचे.
मिली हुई जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के भगवानपुर के खैरी शिकोहपुर निवासी यूसुफ पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पशु वध के मामले में उत्तराखंड गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी काफी समय से फरार था. एसएसपी ने आरोपी को 10 हजार का इनाम दिया था.
बदमाश के पैर में लगी गोली
शनिवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र की झाझरा चौकी के पास पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे, तभी रात 10:30 बजे एक बाइक सवार को रोका, लेकिन वह पुलिस वालों को चकमा देकर भाग गया. तभी एसएसपी ने अलर्ट जारी किया और जिले की सीमाओं को सील करने को कहा.
सहसपुर थाना में जब पुलिस ने बाइक वाले को रोका तो वह दिल्ली-देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भाग गया. बदमाश का पीछा प्रेमनगर और सहसपुर पुलिस कर रही थी, फिर कुछ समय बाद जाकर पुलिस ने बाइक सवार को शेरपुर में घेरा. तभी बदमाश ने अपने तमंचे सो गोली चलाई और फिर जवाब में पुलिस वालों ने भी गोली चला दी, जिसकी वजह से बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश को हिरासत में ले लिया गया और उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहसपुर में कराया जा रहा है.
पहले भी बदमाश ने घटनाओं को दिया अंजाम
मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस को शाबाशी दी कि उन्होंने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी का कहना है कि आरोपी पहले भी बहुत बार पशुवध की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी के पास कुछ सामान मिला है, जिसमें की 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक राउंड खोखा भी मिला है.