धामी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल! CM के दिल्ली आने पर तेज हुई मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा
Cabinet Expansion in Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है. सीएम धामी हाल ही में दिल्ली आए, इसके बाद से अटकलें और तेज हो गई. फिलहाल धामी कैबिनेट में मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद 12 में से 5 मंत्री पद खाली हैं, जिनकी मंत्री की नियुक्ति के लिए मंथन किया जा रहा है.

Cabinet Expansion in Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों धामी कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे. इसके बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा और तेज हो गई. दिल्ली में सियासी हलचल भी देखने को मिल रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा विधायक भी दिल्ली में डेरा डाले बैठे हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, सीएम धामी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. कहा जा रहा है किस दौरान उनके दिन मंत्रिमंडल विस्तार पर बातचीत की गई है.
इतने पद पड़े हैं खाली
धामी कैबिनेट में मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद 12 में से 5 मंत्री पद खाली हैं. सीएम पर इस वक्त 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि खाली पदों को जल्दी ही भरा जा सकता है. कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जिनमें धारचूला विधायक मुन्ना सिंह चौहान, देवप्रयाग से विनोद कंडारी, केदारनाथ से आशा नौटियाल और रुड़की से शिव अरोड़ा का नाम शामिल हैं. वहीं मैदावी क्षेत्र से भी एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
बीजेपी का बयान
हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा था कि उन्होंने धामी के साथ मंत्रिमंडल की स्थिति पर चर्चा की और वे इस बात पर सहमत हुए कि विस्तार के लिए यह सही समय है. बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया. वहीं अग्रवाल के घर व्यापारी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, दुकानें बंद कर दीं और मांग की कि अग्रवाल का इस्तीफा खारिज किया जाए. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनसे अपने कारोबार फिर से खोलने का आग्रह किया तथा बेहतर उत्तराखंड के निर्माण में उनका सहयोग मांगा.
कांग्रेस का बयान
प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने धामी सरकार पर हमला बोला है. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, अच्छे और समझदार लोगों को कैबिनेट में आना चाहिए. लेकिन कैबिनेट में मंत्रियों की कमी होने से सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही है. सरकार को जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करना चाहिए. वैसी की कई विभाग सीएम के पास हैं प्रेमचंद के इस्तीफे से एक और जिम्मेदारी बढ़ गई तो कहीं काम में और देरी न देखने को मिले.